उत्साहपूर्ण वातावरण में गोरेगांव तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस सदस्यता अभियान का प्रारंभ

0
74

गोरेगांव प्रतिनिधी प्रबोधिनी न्युज – जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सांसद प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। यह अभियान हर्षपूर्ण वातावरण में संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा हैं, आज गोरेगांव तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया l तहसील के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साहपूर्ण वातावरण में अभियान में भाग लेकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पक्ष को मजबूती प्रदान करने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं ने हर गांव एवं बूथ पर अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का काम करना चाहिए ऐसा प्रतिपादन पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने किया।

इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, केवलराम बघेले, प्रेमकुमार राहंगडाले, राजलक्ष्मी तुरकर, सोमेश रहांगडाले, सुरेंद्र रहांगडाले, श्रद्धा रहांगडाले, योगेश्वर चौधरी, रेवचंद कटरे, विनोदकुमार रहांगडाले, भूपेश गौतम, दीपक बोपचे, अनितताई तुरकर, ललिता पुंडे, खुशाल वैद्य, लालचंद चौहान, घनेश्वर तिरेले, गुड्डू टेंभरे, भोजराज चौहान, सोनू मानापूरे, गणेश बघेले, राजकुमार पारधी, प्रमोद जैन, मनीष धमगाये, दादाजी शहारे, उषा रामटेके, कुंवरलाल भोयर, रविंद्र टेंभरे, प्रल्हाद वडगाये, गोविन्द पटले, चौकलाल येडे, नरेश कोहळे, रविकांत लांजेवार, पवन टेंभरे, रंजूताई अंगडे, अमान कटरे, डॉ उमेश ठाकरे, गेंदलाल शेवटे, कल्पना शेवटे, बाबा यावलकर, हिरालाल बघेले, चिंतामण टेंभरे, सुखदेव पटले,सुरजलाल सेऊतकर अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here