प्रशांत रामटेके संपादक प्रबोधिनी न्युज – चंद्रपूर इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर में 22.7.2024 के दिन रसराज होटल में डॉक्टरर्स डे मनाया गया तथा नए मेंबर्स का स्वागत किया गया। अध्यक्ष सुचिता जेउरकर ने सभी डॉक्टरों का परिचय दिया.
डॉ. पालीवाल, डॉ. आसावरी देवतळे, डॉ. मनीषा गूगल, डॉ. सिमला गजरलावार, डॉ. श्वेता खांडरे, डॉ. साक्षी खाडिलकर , को सम्मानित किया गया क्लब की अध्यक्ष सुचिता जेउरकर ने पौधे और पेन देकर सम्मान किया । सभी डॉक्टर ने अपने अपने कार्यों के विषय में बताया तथा हमारा मार्गदर्शन किया और बहुत सारे मेडिकल सुविधाओं के विषय में भी उन्होंने जानकारी दी । कार्यक्रम का निर्देशन मनीषा लांबट द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टर के सामाजिक कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करना था। इस साल इनरव्हील क्लब में शामिल हुए नए मेंबर्स का भी स्वागत किया गया । PDC कीर्ति चांदे ने इनरव्हील क्लब की जानकारी नए मेंबर्स को दी।
इस कार्यक्रम में lPP राखी बोराडे, कोषाध्यक्ष अर्चना उचके , सेक्रेटरी पल्लवी तेलंग, एडिटर तृप्ती चिद्रावार, उपाध्यक्ष अंजली उत्तरवार तथा क्लब के 40 सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लिए।

