युवकों ने मोहल्ले में आकर किया राडा : जुनोना गांव की घटना

0
303

9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

योगिता पाटेकर बल्लारपूर- बल्लारपुर :- बल्लारपुर थाना अंतर्गत जुनोना गांव में 16 सितंबर की रात करीब 11 बजे गांव के युवकों ने मोहल्ले के युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

16 सितंबर को जूनोना गांव में गणपति विसर्जन जुलूस निकाला गया था. जब वह जुलूस गांव के शिवाजी चौक पर आया, तो गांव के विक्की पोपटे, प्रशिक नागदेवते, सोशिथ चहांडे, पंकज शेंडे, आशीष जरपोतवार दोस्त जुलूस देखने के लिए रात 8 बजे के आसपास शिवाजी चौक पर आये. तभी मंडल के एक कार्यकर्ता प्रवीण गेडाम ने प्रशिक नागदेवते को देखा और प्रशिक को गाली देते हुए कहने लगा कि तुम पहले भी मुझसे झगड़ा कर चुके हो. तब प्रशिक ने प्रवीण को समझाया कि मेरा तुमसे कभी झगड़ा नहीं हुआ, तब प्रवीण समझ गया और बोला कि मैंने तुम्हें गाली नहीं दी। उसके बाद सभी दोस्त घर के लिए निकल गये. इसके बाद रात करीब 11 बजे प्रवीण गेडाम और उसके साथ अन्य लोग मोहोल्ला आये. उनके हाथों में लकड़ी के डंडे थे. वे उक्त दोस्तों के घर गये और धमकी देने लगे कि जहां तुम्हारे बच्चे हैं, उस परिवार से मिले तो जान से मारे बिना नहीं जायेंगे, जब पड़ोस के लोग बाहर आये तो युवकों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया, तभी नीलेश गेडाम घर के बाहर आया तभी वृषभ आमले ने डंडे से नीलेश गेडाम के सिर पर वार किया.. जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। इसके अलावा जब वृषभ आमले ने ईंट फेंकी तो वह सोशीत चहांदे के मुंह में लगी, जिससे उसका दांत टूट गया. उनके द्वारा किये गये पथराव और पिटाई में विक्की पोपटे, अमर एडविन डिक्रोस, अमर उरकुडा शेंडे, पंकज रतन शेंडे, प्रशिक भक्तदास नागदेवते की भी जख्म हो गयी. तभी उन लोगों ने मोहल्ले से गुजरते समय हमें जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने आरोपी प्रवीण गेडाम, लखन मडावी, अक्षय सिडाम , वृषभ आमले, करण मंडल, अभिषेक मंडल, प्रतिक मोहुर्ले, प्रेम मंडल, दिपक मंडल पर भारतीय न्याय संहिता २०२३ अंतर्गत ३५२, ३५१ (३), ३५१(२), १९१(३), १९१(२), १८९(२), ११८(२),११८(१),११५ (२) अन्वये गुन्हा दाखिल कर अटक किया। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सुनील गाडे के मार्गदर्शन में सुरु है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here