बल्लारपुर में भिवकुंड हनुमान मंदिर की मूर्ति दुबारा तोड़ी गई, आंदोलनात्मक भूमिका में हनुमान भक्त

0
124

बल्लारपुर प्रतिनिधी योगिता पाटेकर- बल्लारपुर तहसील के विसापुर के भिवकुंड नाले के पास स्थित भिवकुण्ड हनुमान मदीर की मूर्ति दुबारा तोड़ने की घटना सामने आई है जिससे सकल हिंदू समाज द्वारा आक्रोशित होकर धरना आंदोलन, चक्का जाम आंदोलन करने की भूमिका में नजर आ रहे है आज शनिवार की सुबह यह घटना उजागर हुई है, जबकि दो साल पूर्व भी यह मूर्ति तोड़ी गई थी जिसके विरोध में हजारों राम भक्त, हनुमान भक्त, बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद सड़को पर उतर कर आंदोलन किए थे जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को आरोपी दिखाया था लेकिन सनातन धर्म को क्षति पहुंचाने के इरादे से किसी की सोची समझी साजिश नजर आ रही है, स्थानीय सकल हिंदू समाज ने तुरंत उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने तथा मंदिर की सुरक्षा की मांग कर रहे है फिलहाल मौके पर पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े का तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगा हुआ है। हनुमान भक्तों में आनंद तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कैलाश जोरा, शुभम निषाद, विक्की मजरे, सचिन मुड़े, श्रीकांत उपाध्याय, ऋषभ पेंदोर, अंकुश वर्मा, प्रदीप गेडाम, अंकुश नारलवार, हुकुम वर्मा आदि के साथ सैकड़ों श्रीराम भक्त, बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घटना स्थल पर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here