NSUI गोंदिया द्वारा आयोजित “NSUI के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान ” के तहत अनेक युवाओं ने किया NSUI में प्रवेश

0
52

शिवसेना शिंदे गट के सर्कल प्रमुख रहे प्रतिक दहाट ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ NSUI की सदस्यता ग्रहण कि

तिरोडा प्रतिनिधी प्रबोधिनी न्युज नेटवर्क – तिरोड़ा (गोंदिया) – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गाँधी जी की जयंती पर NSUI ने सत्र 2024 – 25 के लिए राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। इस राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुवात NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला द्वारा तिरोड़ा कांग्रेस कार्यालय में NSUI तिरोड़ा तालुका अध्यक्ष अनुराग पंधरे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कि गई ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण दुबे जी, तिरोड़ा – गोरेगांव विधानसभा युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, कृउबास संचालक ओम पटले जी , NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला जी, NSUI सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष जीत गौतम जी,तिरोड़ा तालुका सेवादल अध्यक्ष झनकलाल लिल्हारे जी, तिरोड़ा शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संजय कियाणी जी, तिरोड़ा – गोरेगांव विधानसभा युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश अटराहे जी उपस्तिथ रहे। अपने संबोधन में सभी प्रमुख वक्ताओं ने उपस्थित युवाओं को कांग्रेस पार्टी और NSUI संगठन के बारे में विस्तार से बताया और उनका मार्गदर्शन किया ।

NSUI में प्रवेश करने वालो में प्रतिक दहाट ( शिवसेना शिंदे गट सर्कल प्रमुख) , सुबोध उके, अभय डोंगरे, श्रेयश वासनिक, निखिल नागदेवे, संतोष कावड़े , आदित्य जगनाडे, जयंद पंधरे, आर्यन शाकुरे, पुरुषोत्तम कावड़े सहित अन्य युवाओं ने NSUI की सदस्यता ग्रहण कि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here