राष्ट्रीय बजरंग दल उत्तर नागपूर कार्याध्यक्ष पदपर निरज कुंभारे इनकी नियुक्ती

0
50

प्रशांत रामटेके
मुख्य संपादक
प्रबोधिनी न्युज

डॉ. प्रवीण तोगडिया इनके हिंदुत्व के प्रखर विचारोसे प्रेरित होकर अनेक युवा नागपूर महानगर मे राष्ट्रीय बजरंग दल मे शामिल हो रहे है!
संघटन की शक्ती बढाने के लिए नीरज कुंभारे इनकी नियुक्ती उत्तर नागपूर विधानसभा कार्याध्यक्ष के पद पर की गई! इस नियुक्ती के कार्यक्रम की सुरुवात हनुमान चालीसा पठण से की गई,बडे संख्या मे हिंदुत्ववादी कार्यकर्ते उपस्थित थे! तथा सदस्य नोंदणी का कार्यक्रम आने वाले समय मे लिया जायेगा! संघटन के आयाम,संघटन के जन्उपयोगी कार्यक्रम तथा डॉक्टर प्रवीणभाई तोगडिया जी के होने वाले नागपूर दौरे की जानकारी इस वक्त संघटन के पदाधिकारी ओके ओरसे साजा की गई!
इस कार्यक्रम मे नंदू गट्टूवार (संपर्कप्रमुख,विदर्भ प्रांत), गोविंदा शेट्टी (जिल्हा महामंत्री रा.ब.द.) हर्षल धर्माळे (अध्यक्ष,नागपूर महानगर,राष्ट्रीय बजरंग दल),हर्ष चौधरी (अध्यक्ष,उत्तर नागपूर), राहुल वाघ (संपर्कप्रमुख,पूर्व नागपूर), मिथिलेश जा,विनाय कतकर,राकेश डोके,आधी बजरंगी उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here