इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर द्वारा जिला परिषद स्कूल, देवाला खुर्द, पोंभूर्णा में वृक्षारोपण

0
95

प्रशांत रामटेके मुख्य संपादक प्रबोधिनी न्युज पोंभूर्णा – दिनांक 16 जुलाई 2024 को इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर द्वारा जिला परिषद स्कूल, देवाला खुर्द, पोंभूर्णा में वृक्षारोपण और बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। वृक्षारोपण क्यों आवश्यक है?, इस विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। वृक्षारोपण में 60 अलग-अलग प्रकार के पेड़ लगाए गए, जिनमें कुछ औषधीय युक्त, कुछ फल वाले और फूल वाले पेड़़ थे।

अध्यक्ष श्रीमती सुचिता जेऊरकर तथा सचिव श्रीमती पल्लवी तेलंग ने वृक्षारोपण की रक्षा कैसे की जानी चाहिए?, यह विद्यालय के बच्चों को बताया। स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग भी दिए गए। IPP राखी बोराडे तथा अर्पण ने लड़कियों और लड़कों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के विषय में जानकारी दी।

नेत्र परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल के डॉ. विवेक मेश्राम, डॉ. ईश्वर मेश्राम और डॉ. प्रिजम भाइसारे जी का सहयोग प्राप्त हुआ। जिला परिषद के विद्यालय के स्कूल बैंड ने इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर के सदस्यों का स्कूल बैंड बजाकर स्वागत किया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में IPP राखी बोराडे, अलका ठाकरे, अंजली उत्तरवार, अर्चना उचके, मनीषा लांबट, रिंकू सुराणा, किरण ओले, छाया दुधलकर, अर्चना गुजराती आदि लोग उपस्थित..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here