चंद्रपुर (चंदाफोर्ट) से पश्चिम बंगाल स्थित ठाकुरवाडी (हावड़ा) ट्रेन शुरू करने के लिए मा. नितिन गडकरी को निवेदन

0
50


सुविद्या बांबोडे जिल्हा संपादक चंद्रपूर- कई वर्षों से उठाई जा रही आस्था से जुड़ी मांग । कल बंगाली समाज की ओर से चंद्रपुर (चंदाफोर्ट) से पश्चिम बंगाल स्थित ठाकुरवाडी (हावड़ा) ट्रेन शुरू करने के लिए मा. नितिन गडकरी को निवेदन पत्र दिया गया।कल चंद्रपुर के मतुआ समाज की और से भेट की गई।चंद्रपुर के नागरिकों को हो रही असुविधाओं के बारे में बता गया ,हावड़ा जाने हेतु साभी को नागपुर आना पड़ता है अगर चंदा फोर्ट से यह ट्रेन शुरू हो जाए तो नागरिकों का समय भी बचेगा और मेहनत भी।आखिर कब चंद्रपुर से हावड़ा का ट्रेन शुरू होगा??
अब हर कोई यही सवाल पूछ रहा है।चंद्रपुर ,गड़चिरोली ,कागजनगर के लाखो बंगाली समाज के श्रद्धालु प्रति वर्ष अपने तीर्थस्थल ठाकूरनगर जाते है अथवा सभी धार्मिक श्रद्धालु गंगा सागर,बेलूर मठ , दक्षिणेश्वर मंदिर ,काली बड़ी जैसे धार्मिक स्थलों में सभी दर्शन के लिए जाते है।
चंद्रपुर और गड़चिरोली के पर्यटक वर्ग के लोग और विद्यार्थियो जिनको अभ्यास करने जाना पड़ता है उनके लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है हम नई ट्रेन शुरू करने नही बोल रहे जो भी ट्रेन चंदा फोर्ट होके बिलासपुर तक जा रही है उसी को हावड़ा तक बढ़ाया जाए।चंद्रपुर रेल संग्रश समिति की ओर से कई बार रैली अथवा आंदोलन किया गया है
मातुआ धर्म गुरु दुलाल दास गोसाई,सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.सत्यजीत पोद्दार, गोविंद मित्र, विपुल मंडल , विवेक मंडल, तपोश दास. शुब्रोत घोष, सभी के सयोग और साथ से ऐसे समाजपूर्ण काम संपन्न हुआ, महिला कमेटी की और से कल्पना दास,बीतिका दत्ता ने अथक मेहनत ली आंदोलन को पूरा करने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here