सुविद्या बांबोडे जिल्हा संपादक, चंद्रपूर – चंद्रपुर बचाव संघर्ष समिति के पहल से और सनारूस ग्लोबल लाइफ स्कूल के सौजन्य से मोटिवेशनल टॉक का आयोजन भारती हॉस्पिटल चंद्रपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम में सनारूस ग्लोबल लाइफ स्कूल के संस्थापक डॉ. अरुणिमा पानसे एवं संतोष पानसे की विशेष उपस्तिथि थी। सनारूस ग्लोबल लाइफ स्कूल के डॉ. हाड़के ने जीवन में सफलता पाने में हम किन किन विषयों में पीछे पड़ रहे है उसपर सबका ध्यान केंद्रित किया। मुख्य वक्ता एवं उपदेशक संतोष पानसे ने जीवन में सफल होने के लिए किन कौशलों की दरकार है उसका सविस्तर विवरण दे कर सभी का मार्गदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. गोपाल मुंधडा ने अतिथियों का पुष्प पौधों से स्वागत किया एवं सम्मान चिन्ह दे कर मान रखा। संस्था की उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की व्यवस्थापक अश्विनी खोबरागड़े ने अतिथियों का परिचय कराया एवं कार्यक्रम की भूमिका रखी। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. शर्मीली पोद्दार, डॉ. दाभेरे, सचिव – संजीवनी कुबेर, डॉ. सुशिल मुंधडा, सुधाकर श्रिरपुरवार, सपना नामपल्लीवार, वनश्री मेश्राम, केशव मेश्राम, संगीता चौहान, डलिया चौहान, शमा पठान, विजय दुधिवार, शिखा बारई, सुबोध कासुलकर, संगीता रायपुरे, अमोल राउत, मंगेश खटीक, आशिष बाला आदि की विशेष उपस्तिथि एवं सहयोग रहा।

