प्रशांत रामटेके
मुख्य संपादक
प्रबोधिनी न्युज
गगन मलिक फाउन्डेशन भारत,द्वारा धम्म को गतिमान करने के लिए आयोजित अंतराष्ट्रीय धम्मपद थाईलैंड यात्रा में सम्मलित सभी भारत के 47 बौद्ध भंते और उपासकों को थाइलैंड के बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी और भिखु ट्रेनिंग सेंटर में आमंत्रित किया गया था। इस युनिवर्सिटी में बुद्धिस्ट स्टडी के साथ ही जनरल स्टडी की भी पढ़ाई की जाती है। इस युनिवर्सिटी में भारत के विद्यार्थी को बुद्धिस्ट स्टडी में कैसे पढ़ाया जा सके इस विषय पर गगन मलिक फाउन्डेशन के अध्यक्ष गगन मलिक जी और यूनीवर्सिटी के मैनिजग कमेटी के वरिष्ठ भिक्खुओ की विशेष बैठक बुलाई गई। भविष्य में भारत के विद्यार्थी को बुद्धिस्ट स्टडी के लिए इस युनिवर्सिटी में प्रवेश दिया जाएगा इस पर बातचित की गई है। एवं भविष्य में सभी विषय पर सहमति बनी यह भारतीय विद्यार्थी के लिए खुशी की खबर है। इस चर्चा में प्रमुख रूप से गगन मलिक फाउंडेशन के कोर कमेटी सदस्य पी एस खोब्रागडे विकास तायडे डॉ मोहन राव वाकोडे,विनयबोधी डोंगरे , अमित वाघमारे, स्वप्निल नगराले, अंकित नगराले और प्रणीत तोड़े राज वाल्के आदि.उपस्थित थे।

