थाईलैंड मध्ये विशाल बौद्ध धम्म पद यात्रा समाप्त

0
113

प्रशांत रामटेके
मुख्य संपादक
प्रबोधिनी न्युज

गगन मलिक फाउन्डेशन, त्रिरत्न क्लब सोसायटी और आश्रय संस्थान द्वारा धम्म को गतिमान करने के लिए आयोजित अंतराष्ट्रीय धम्मपद यात्रा की शुरवात 20 दिसंबर को बैंकॉक के वॉट थाईथोग से हुवी। यह भारत से आए 47 उपासकों को श्रमणेर भिक्खु की दीक्षा देकर उन्हें 15 दिन प्रशिक्षण दिया साथ ही थाईलैंड के विविध मोनेस्ट्री में भेट देकर उन्हें थाइलैंड के बुद्धधम्म और उनकी संकृति का परिचय करवाया। धम्मयात्रा की शुरवात 6 जाने 2024 को आयुत्थया मोनेट्री से शुरू होकर यह लगभग 210 किमी का सफर तय करके 10 जाने को नाखोंन सावन के मोनेस्ट्री में पहुंची और इस यात्रा का समापन किया गया। थाईलैंड के उपासकों द्वारा भिक्खू संघ को दान दिया गया और सिख संघ थाईलैंड के तरफ से सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई । इस मॉनेस्ट्री में 14 जनवरी तक आनापान सत्ती का अभ्यास किया जायेगा। इस ऐतिहासिक धम्म यात्रा को सफल बनाने में थाइलैंड के गवरमेंट एवं भिक्खू महासंघ का बहुत बढ़ा योगदान रहा है। गगन मलिक जी ने भारत से आए सभी श्रामनेर भंते एवं यात्रा को सफल बनाने में जिन्होंने सहयोग किया उन सभी संस्थाओं एवं व्यक्ति का तहे दिल से शुक्रिया किया। इस यात्रा में गगन मलिक फाउंडेशन कोर कमेटी के उपाध्यक्ष पी.एस. खोबरागड़े सदस्य वर्षा मेश्राम, डॉ. सिद्धांत हत्तिआंबीरे, विनयबोधी डोंगरे, डॉ मोहन राव वाकोडे महू मप्र, विकास तायडे, अमित वाघमारे, स्वप्निल नगराले, अंकित नगराले और प्रणीत तोड़े, राज वालके आदि.उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here