प्रशांत रामटेके
मुख्य संपादक
प्रबोधिनी न्युज
बल्लारपूर- दि. 23 जनवरी 2024 को पीने के पानी की समस्या को लेकर, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (MJP) के उपविभागीय अधिकारी बल्लारपुर इन्हें ज्ञापन दिया गया, पिछले कई दिनों से बल्लारपुर शहर में 1) पानी के अंदाधुंद बिल देना, 2) जगह-जगह नई बिछाई गई मेन पाइप लाइन फुट जाना, 3) घरो में लगे हुए नए नल कनेक्शन के पाइप का बार-बार फूटना यह कार्य बेकार साबित हो रहे है, 4) पीने के पानी समस्या बहोत बढ़ गई है, पानी नियमित रूप से नही दिया जा रहा है, एक-दो दिन तो कभी तीन-तीन दिनों के आड़ में नल सिर्फ 30 से 40 मिनट के लिए छोड़ा जा रहा है, और पानी का अंदाधुंद बिल देकर बल्लारपुर शहर की जनता को परेशान किया जा रहा है, जिसमे सबसे ज्यादा समस्या विद्यानगर वार्ड के आस-पास के परिसर के लोगो को हो रही है, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (MJP) को यह सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया, इन सभी समस्याओं को हल करवाया नही गया तो आम आदमी पार्टी बल्लारपुर की जनता के साथ मिलकर त्वरित ही तीव्र भूमिका लेंगी ऐसा आव्हान शहराध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार जी ने किया है।
इस वक़्त शहर प्रवक्ता आसिफ हुसैन शेख, सचिव ज्योतिताई बाबरे, गौतम रामटेके, संजय खोब्रागड़े, पंकज झिलटे, सुनील इंगला, बल्लारपुर शहर की समस्याग्रस्त जनता और इत्यादि की उपस्थित रहे।

