सुविद्या बांबोडे
जिल्हा संपादक
प्रबोधिनी न्युज, चंद्रपुर
चंद्रपुर – सेवा फाउंडेशन एवम् मदर्स टच नर्सरी स्कूल के सयुक्त विद्यमान से आज दि.१२ मार्च २०२४ को मदर्स टच स्कूल के भव्य प्रांगण में जागतिक महिला दिन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम, विविध कला और खेल इत्यादि प्रोग्राम लिया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटक शालीनि भगत (समाजसेविका) चंद्रपुर तथा अध्यक्ष स्थान पर मा.मयूरकुमार (टॉलीवुड कोरियोग्राफर हैदराबाद) उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अतिथि की तौर पर मा. डॉ.सत्यजित पोद्दार सर,चंद्रपुर, मा. सुविद्या बांबोडे (रिपोर्टर) चंद्रपुर , मा.प्रगती भगत (समाजसेविका) चंद्रपुर, धनंजय पी. एम. सर (सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष) चंद्रपुर एवं मदर्स टच नर्सरी के प्रिंसिपल मा. एडवोकेट शर्मिला विश्वाश उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रास्थाविक भाषण सेवा फाउंडेशन संस्था के उपाध्यक्ष सज्जू रंगारी ने किया तथा सूत्रसंचालन मयूरी जाधव ने किया।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सारिका गौरकर ने किया।कार्यक्रम के अंत में विजेतायोंको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और अल्पोपहार का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा फाउंडेशन तथा मदर्स टच नर्सरी स्कूल के पदाधिकारी ने कठिन परिश्रम लिया।

