प्रशांत रामटेके
मुख्य संपादक
प्रबोधिनी न्युज
दिनांक 14/6/2024 को आम आदमी पार्टी चंद्रपुर जिला विधि सल्लागार अँड. किशोर पुसलवार के नेतृत्व में एवं जिला युवा उपाध्यक्ष विशाल माने, जिला समिति सदस्य परमजीत सिंह झगड़े, जिला समिति सदस्य बलराम केशकर के मार्गदर्शन में बामनी प्रोटीन लिमिटेड पर आंदोलन कर रहे भारतीय केमिकल वर्कर्स यूनियन व कंपनी के कामगारों से मिलकर उनकी विभिन्न समस्या और मांगों पर विस्तृत चर्चा किया । कई दिनों से कंपनी बंद होने के कारण वहां के स्थाई और अस्थाई कामगार सड़क पर आ गए और उनके परिवारों के जीवन यापन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है ।
बामनी प्रोटीन मैनेजमेंट, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिल्हाधिकारी, राज्य कामगार सहायक आयुक्त, यूनियन के बैठको में अभी तक कोई निर्णायक फैसला नहीं हो पाया है । यहाँ तक कि प्रदूषण बोर्ड द्वारा दी गई सारी शर्तों की पूर्ति मैनेजमेंट द्वारा कर दी गई है, पर मैनेजमेंट की प्रदूषण बोर्ड से की गई मांग को हरी झंडी ना मिलने के कारण रोजगार पर ग्रहण लगा हुआ है ।
बामनी प्रोटीन लिमिटेड के कामगारों की समस्या दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी उनके साथ है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक उन्हें पूरा समर्थन देती रहेगी ।
इस समय आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में सुमित ताकसंडे, दिनेश जायस्वाल, आशीष गेडाम, सुमित झांझोटे व अन्य की विशेष उपस्थिति थी ।

