इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर द्वारा सावन उत्सव

0
144

दोस्ती और उत्साह का सुंदर आयोजन

प्रशांत रामटेके संपादक प्रबोधिनी न्युज चंद्रपूर -इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर ने 10 अगस्त 2024 को होटल रसराज में सावन उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर जनरल बॉडी मीटिंग, फ्रेंडशिप डे, और ISO मीट का भी आयोजन किया गया। जनरल बॉडी मीटिंग में क्लब की अध्यक्ष सुचिता जेऊरकर और सचिव पल्लवी तेलंग की उपस्थिति में नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई और आगामी प्रोजेक्ट्स की योजना बनाई गई। इसके साथ ही, अगस्त महीने में जिन सदस्यों का जन्मदिन और विवाह की सालगिरह है, उन्हें विशेष रूप से बधाई दी गई।

इसके बाद, सावन उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका संचालन तृप्ती चिद्रावार ने किया। अर्चना उचके जी ने सावन उत्सव और दोस्ती के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गीत, नृत्य, बेस्ट ड्रेस अप, उखाणे , और गेम्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार दी गयी।

इस कार्यक्रम में निम्नलिखित सदस्यों ने गीत गाए छाया दुधलकर, किरण बुरीले, स्मिता खांडरे, मनीषा लांबट, श्वेता मस्के, वैशाली अडकिने, विद्या तकसांडे , माधुरी पवार, प्रिया उमाटे वैष्णवी निमकर ने सुंदर सा नृत्य प्रस्तुत किया श्वेता मस्के वैष्णवी निमकर, तृप्ती चिद्रावार, सुचिता जेऊरकर ने गेम का आयोजन किया।
इस विशेष अवसर पर, इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर स्मार्ट सिटी की ISO सीमा गर्ग, इनरव्हील क्लब ऑफ चांदा फोर्ट एंजेल की ISO स्नेहा राजा, और इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर की ISO भारती छाबड़ा ने एक दूसरे को अपने-अपने क्लब के फ्लैग्स का आदान-प्रदान कर दोस्ती का हाथ बढ़ाया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और इसे धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स कविता झाडे और मनीषा लांबट थे। सावन उत्सव का आयोजन अत्यंत आनंददायक और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here