कलकत्ता और बदलापुर घटना के विरोध में इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर ने रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा निवेदन

0
106

प्रशांत रामटेके मुख्य संपादक प्रबोधिनी न्युज – चंद्रपूर – हाल ही में कलकत्ता में घटित नृशंस बलात्कार की घटना ने पूरे भारतवासियों को हिला कर रख दिया है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा के प्रति एक गंभीर चुनौती है, और ऐसे अपराधियों को खुली छूट नहीं दी जा सकती।

इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर ने अपने अन्य इनरव्हील क्लबों के साथ मिलकर दिनांक 20/08/24 को इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने चंद्रपुर के कलेक्टर से मुलाकात कर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका विनम्र निवेदन है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि समाज में कानून का डर बना रहे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

रैली में क्लब की अध्यक्ष सुचिता जेउरकर, सेक्रेटरी पल्लवी तेलंग और अन्य सदस्य जैसे श्रुति, आई.पी.पी. राखी बोराडे, पी.पी. वर्षाताई पवार, रितु अग्रवाल, वसुधा ताई और अर्चना पालारपवार उपस्थित रहीं।
रैली के माध्यम से समाज में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जागरूकता फैलाई गई। विभिन्न समुदायों को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने का अवसर मिला, जिससे समाज में एकजुटता और जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न हुई।
महिलाओं को इस तरह के आंदोलन में शामिल होने से उनका सशक्तिकरण होता है और वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित होती हैं।
दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग से भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए एक मजबूत संदेश दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here