इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर में पदग्रहण समारोह

0
188

Prashant Ramteke
Chief Editor
Prabodhini news

इनरव्हील क्लब ऑफ चंद्रपुर का पदग्रहण समारोह 10 जुलाई को रोटरी क्लब के साथ मैनेजमेंट कॉलेज में संपन्न हुआ। पिछले वर्ष की अध्यक्ष राखी बोराडे ने 2024 – 25 की नवनियुक्त अध्यक्ष सुचिता जेऊरकर को कालर पहनाकर नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सौंपा।
नई कार्यकारिणी में पल्लवी तेलंग, अंजलि उत्तरवार, अर्चना उचके, भारती छाबड़ा, तृप्ती चिद्रावार, मनीषा लांबट का समावेश है । सुचिता जेऊरकर तथा उनकी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष, रोटरी के सदस्य एवं रोटरैक्ट क्लब के सदस्य वहांँ उपस्थित थे। नवनियुक्त अध्यक्ष सुचिता जेऊरकर ने आने वाले वर्ष में चलाई जाने वाले उपक्रमों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here