कोई बोले है प्रभू बात
करते नही?
हम विश्वास से बोलतेही नही
कोई बोले है प्रभू मिलने आते नही?
क्यू उतनी बडी चाह हम रखते नही
कोई बोले है प्रभू हमे याद करते नही?
दिलसे हम पुकारतेही नही
कोई बोले है प्रभू रिश्ते बनाते नही
हम रिश्तो मे बंध जातेही नही
कोई बोले है प्रभू येशू दिखते नही?
पवित्र नजरसे हम देखतेही नही
कोई बोले है प्रभू समस्या छुडाते नही?
हम मनसे प्रार्थना करतेही नही
कवयित्री राणी भालेराव
पुणे

